सुकमा : छ0ग0 शासन द्वारा गिरफ्तार 01 नक्सली पर पद के अनुरूप 01 लाख रूपये का घोषित है ईनाम।
नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर रविवार को नक्सलियों के कोर क्षेत्र में रवाना हुए पुलिस की पार्टी । नक्सल अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के जंगल के पास से किया गया गिरफ्तार। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी की विशेष भूमिका रही है।
सुकमा जिला में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर रविवार को जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. माड़वी बुस्का पिता माड़वी जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 01 लाख रूपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 02. माड़वी जोगा पिता स्व. माड़वी नंदा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी सेक्शन ‘‘ए’’ मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिम्मापुरम गयतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 03. पदाम जोगा पिता पदाम हुंगा (ग्राम बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 04. सोड़ी गंगा पिता सोड़ी लखमा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी रासापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 05. माड़वी हुंगा पिता स्व.कोसा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 06. सोड़ी मूड़ा पिता स्व. दुला (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 07. मड़कम देवा पिता स्व.गंगा (एर्रनपल्ली आरपीसी.कृषि कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 08.मड़कम हिंगा पिता बुधरा (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोट्टेतांेग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 09 वेट्टी हुंगा उर्फ मोटू पिता जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोट्टेतांेग थाना पामेड़ जिला बीजापुर एवं 10 मड़कम नंदा पिता पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोट्टेतोग थाना पामेड़ जिला बीजापुर का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।
नक्सल संगठन में कार्य करने बताया जाने पर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर माड़वी जोगा, माड़वी बुस्का, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.09.2023 को मिनपा जाने वाले मार्ग में 01 ग्रामीण की अपहरण कर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया, घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पूर्व से दर्ज है। आरोपी सोड़ी मुड़ा, मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हूंगा, मड़कम नंदा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.02.2024 को दुलेड़ के 02 ग्रामीणों को अपहरण कर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 364, 302, 34 भादवि. के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरणों में सभी आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए रविवार को विधिवत् गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।