सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली आतंकवाद के कारण कई वर्षों से बंद पड़े श्री राम मंदिर को सीआरपीएफ-74 वाहिनी के जवानों के द्वारा क्षेत्र को नक्सली आतंकवाद से मुक्त कराकर स्थानीय निवासियों को यहां के श्री राम मंदिर को सौंप दिया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह भी एक सुधारात्मक पहल सामने आया है। सेना के जवानों को स्वतंत्र छोड़ कर यह दायित्व सौपा गया। जिसे CRPF – 74 वाहिनी के जवानो ने बखुबी अमल करते हुए। यहां नक्सलियों से मुक्त ही नही कराया। बल्कि यहां के एक गांव मे प्राचिन श्रीराम मंदिर को ग्रामीणों को सौप दिया गया। वही यहां पर ग्रामीणों मे खुशी की लहर छाई हुई है। यहां के बच्चे जवाँ झुमते न आई नाचते नजर आ रहे हैं।