पटवारी की संदिग्ध हालात में मिली लाश जांच में जुटी पुलिस

Rajendra Sahu
2 Min Read

भटगांव : पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक टीम आने के बाद मौत के असली कारणों का होगा खुलासा ।

IMG 20240522 WA0001

नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड में हल्का पटवारी की संदिग्ध हालत में अपने घर के बेडरूम में लाश मिली है. लाश को देखकर अंदेशा लगाया गया है कि पटवारी की मृत्यु दो से तीन दिन पहले हो चुकी है।

घटना की जानकारी भटगांव पुलिस को दी गई जिसके बाद भटगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना देने की जानकारी सामने आ रही है। पटवारी के शव को देखकर क्षेत्र के लोगों ने हत्या का आशंका भी जाते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमगहन हल्का में पदस्थ पटवारी लाकेश्वर उर्फ लोकेश मानिकपुरी की अपने ही घर के बेडरूम में सोते हुए अवस्था में लाश पाया गया जिसके नाक और मुंह से खून भी निकल रहा है। लाश को देखकर हत्या की आशंका जताते हुए भटगांव पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दिया है।

घटना की जानकारी होते ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे । आज सुबह फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *