बलौदाबाजार : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत भटभेरा मे जहा पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेस कीमती बबुल के पेड़, जो नया तरिया पार में हजारों की संख्या में बबुल के पेड़ लगे हुए है। जिसमे से 93 नग पेड़ को ,प्रभारी सरपंच जितेंद्र निषाद के द्वारा बिना किसी वजह से कटाई किया जा रहा था। जिसकी शिकायत होने पर कटाई रोकी गई।
बता दे कि जानकारी में पेड़ो की कटाई पंचायत प्रस्ताव के बिना। वही बिना ग्रामीण सूचना किए बगैर ही। प्रभारी सरपंच जितेंद्र निषाद द्वारा बेच दिया गया। जिसकी शिकायत तहसीलदार को किया गया।
ज्ञात हो कि तहसीलदार को इसकी जानकारी होते ही। तत्काल पटवारी को जगह पर भिजवाकर काम को बंद करवाया गया । तब तक 91 पेड़ काटे जा चुके थे। जिसके कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग को छती पहुंची है।
गौरतलब हो कि अब देखना यह होगा। की शिकायत पर किस प्रकार की करवाही संबंधित अधिकारीगन सरपंच के ऊपर करते है।