तिल्दा नेवरा : तिल्दा रेलवे स्टेशन में एक युवक ने की खुदकुशी युवक ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म क्रमांक एक में बैठा हुआ था। जब ट्रेन आया तो वह वह ट्रेन में बैठ गया। जब ट्रेन जाने लगी तो उतर कर सामने अपने सर को पटरी में रख दिया और सर धड़ से अलग हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान नितेश कुमार निषाद उम्र 42 वर्ष फिंगेश्वर गरियाबंद के परसदा वार्ड क्रमांक 3 का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार युवक के पास में आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस आदि मिला है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन में यात्रियों में हडकम मच गई है। मृतक की लास रेलवे स्टेशन में घंटों पड़ा रहा। फिर रेलवे पुलिस द्वारा लाश की पंचनामा करने में जुड़ गया।