बलौदाबाजार : वर्तमान समय में सभी स्कूलों में परीक्षा व परिणाम आने के पश्चात बच्चों को उनके प्रतिभा अनुसार ग्रीष्मकालीन समर कैप का आयोजन नया सवेरा जन कल्याण समिति ने बलौदा बाजार स्थित अपने ऑफिस में विगत 9 मई से विभिन्न शाखों में बाटकर। बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका परिणाम सुखद है । आज नया सवेरा समिति बच्चों से लेकर वृद्ध आश्रम दिव्यांग बच्चों, कैंसर,आदि अनेक विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए। अपने सीमित साधनों से समाज को एक संदेश देने में सफल हो रहे हैं।
आज इस ग्रीष्मकालीन कैप पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ उसमें एक आत्मविश्वास को जागृत करना भी इस समर कैंप का उद्देश्य है। जिसका सफल संचालन श्रीमती शोमा भटटर, लता अजय साहू, सविता यदु स्वाति साहू ,शारदा साहू ,आयशा,प्रीति साहू,नूतन सेन ,लोकनाथ सेन,ललित साहू ,दीपा साहू ,सीमा केशरवानी,पायल भटटर,स्वाति साहू, आदि।
अनेक सदस्य आपसी ताल मेल के साथ कुछ ना कुछ समाज को महत्वपूर्ण सेवाएं देने में तत्पर रहते है।
श्रीमती अनुराधा – डांस
रूकमणी पेटिग – मेहदी ,
स्वरांचल – संगीत,
ललित साहू =योग,
उमेश – कराटे, आदि के व्दारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी
प कृ संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ से विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर छ ग ने दिया ।