मंदिर हसौद : यहा के थाना में शिकायत दर्ज क्षेत्र में बीते 24 व 25 मई के दरम्यानी रात ग्राम गोढ़ी के खेत में रखे खेती के औजारों सहित 40 बोरी सीमेंट की चोरी हो गयी । गोढ़ी निवासी दिलीप बैस ने इसकी लिखित शिकायत मंदिर हसौद थाना में की है ।
बता दे की कि गयी शिकायत के अनुसार रिम्स हास्पीटल के सामने जंगल के पीछे उसके खेत में 2 टुल्लू पंप , 1 उडावनी पंखा , एक पावर टीलर नागर , दो टंगिया , एक कुदाली , एक सब्बल , एक पाना , एक बंडल कटीला तार , 16 किलो कटा हुआ छड़ , 150 मीटर वायर व 40 बोरी सीमेंट रखा हुआ था। जिसे बीते शुक्रवार व शनिवार के दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है ।
इसकी लिखित शिकायत पर फिलहाल जांच के नाम पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज नहीं किया गया है लेकिन पुलिस वाले मौके पर शिकायत के तुरंत बाद पहुंचे थे । ग्रामीणों को शक है कि किसी चारपहिया वाहन में भरकर चोरी का सामान ले जाया गया है ।