किरंदुल : लौह अयस्क के उत्पादन एवं प्रेषण में नित नई कीर्तिमान स्थापित करने वाली बैलाडीला आयरन ओर माइंस किरंदुल कॉम्प्लेक्स अब बेहतर से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु आधुनिक संसाधनों से युक्त हो रही है। इसी कड़ी में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक के करकमलों से परियोजना चिकित्सालय में बहुप्रतीक्षित सी टी स्कैन एवं ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इन सेवाओं का लाभ एनएमडीसी कर्मचारियों के अलावा स्थानीय नागरिक एवं सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को भी मिलेगा।
इस अवसर पर प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मृणालिनी पदमनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स) किशन आहूजा, महाप्रबंधक (उत्पादन) आर. राजाकुमार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) एन. सुब्रमण्यन, महाप्रबंधक (खनन) एस.के. कोचर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज वी. लाल, उप महाप्रबंधक (सिविल) टी. एस. रामनाथ, समस्त विभागाध्यक्ष, एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए.के. सिंह, राजेन्द्र यादव, प्रदीप नामदेव सहित बड़ी संख्या में एनएमडीसी के अधिकारी, दोनों श्रम संघ के पदाधिकारी, परियोजना चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक, समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।