सिमगा : आज सुबह सिमगा से रींगनी रोड के बिच ग्राम झिरिया शनि मंदिर के पास भयानक रोड हस्सा हुआ। जिसमे बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया
जिसमे बाइक सवार सुरेंद्र ध्रुव उम्र 10 साल निवासी रवेली और खिलेश ध्रुव उम्र 16 साल निवासी डोगरिया को सिर पर गंभीर चोटे आयी।
ज्ञात हो कि तत्काल सूचना मिलते हि सिमगा 108 के ई एम टी लुपेन्द्र साहू और पायलेट रुपेश साहू घटनास्थल पहुचे। जहां E R C P सर के दिशानिर्देश अनुसार प्राथमिक उपचार करते हुए। समीपस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा मे भर्ती करया।
बता दे कि मरीज की स्तिथि काफी गंभीर था। तो उसे डॉक्टर के द्वारा बेहतर उपचार के लिए सिमगा 108 मे मेकहरा रायपुर रीफर किया गया ।जहा उसकी इलाज जारी है।