कसडोल : लगातार विकाश की योर अग्रसर वार्ड क्रमांक 09 (पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड) में पुनः मुड़नपारा (डाकपारा) मुहल्लेवासीयो माग अनुसार दिनांक 30/05/20234 दिन गुरुवार को सुबह सीसी रोड निर्माण का श्रीगणेश पार्षद गुनीराम साहू द्वारा किया गया ।
बता दे की वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद गुनीराम साहू निरंतर जनहित कार्यों पर विशेष ध्यान देते नजर आ रहे ज्ञात हो की 06 जनवरी 2020 को वार्ड पार्षद के रूप में शपथ लिया ,शपथ लेते ही वार्ड की,मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी पर विशेष ध्यान देते हुए निरंतर आज पर्यंत तक नजर आते रहे है।
मिली जानकारी एवं वार्डवासी के बताए अनुसार इनके पहले वार्ड के गतवा पारा में विगत वर्षो से वार्डवासियो एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ठागेश्वरी साहू के विशेष मांग पर आंगनबाड़ी निर्माण कराया गया । जहा नवनिहाल बच्चो की प्रारंभिक शिक्षा मिल रही है।
वही वार्ड के पचरी रिपरिंग पेच वर्क, मूडन पारा पानी की समस्या को देखते हुए बोर खनन, गतवा तालाब के ऊपर बोर खनन, चबूतरा निर्माण, गतवा तालाब महिला घाट स्थित सामुदायिक भवन रिपेरिंग के साथ चैनल गेट निर्माण ,मुंडन तालाब के महिला घाट में अहाता निर्माण,पुराना शिव मंदिर में बैठने एक सार्वजनिक कार्य हेतु मंच निर्माण, मूडन तालाब के चारो योर बिजली पोल निर्माण के आलावा वार्ड की चाहे नगर की कोई भी समस्या हो अवगत होते ही त्वरित एक जनसेवक के रूप में गुनीराम साहू का विशेष योगदान रहा है । बताना चाहूंगा कि श्री साहू पार्षद बनने के पहले से ही जनसेवक,सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है।