तिल्दा नेवरा : अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तिल्दा में जम्बो कूलर प्रदान किया गया है भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल हवा के लिए कूलर भेंट किए गए।
अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ के राहुल देव महतो ने बताया कि वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं कीसुविधा के लिए और भीषण गर्मी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगो की भीड़ को देख कूलर भेंट किए गए है। डाक्टर श्रीमती ऊमा पैकरा ,डाक्टर आशीष सिन्हा अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ की डाक्टर गौरी आधुलिया उपस्थित थी। तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ प्रेसक्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने प्लांट के इस कार्य की सराहना की है।