बागबाहरा : आज 1 जून को सप्ताह भर पहले से चल रहे।छत्तीसगढ़स्तरीय सप्त दिवसीय आवासीय लोक संगीत कार्यशाला ,लोक कलाकार संरक्षण समिति बागबाहरा का आज संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुआ।
बता दे कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आज समापन दिवस के अवसर म छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका श्री मति अलका परगनिहा जी एवं छत्तीसगढ़ के जाने-माने सुमधुर आवाज के धनीं लोक गीत के पर्याय महादेव हिरवानी जी ने पधाकर । इस समापन समारोह में मनमोहक गीतो की बौछार कर छोटे बडे वादक गायक कलाकारो का उत्साहवर्धन किया। सभी ने इस आनंद का अनुभव कर लाभ प्राप्त किया।