पोंड मे दो ट्रकों की भिडंत ब्रम्हानंद साहू के सुजबुझ से बची लोगो की जान

Rajendra Sahu
2 Min Read

पोंड : पोंड मे दो ट्रकों की भिडंत ब्रम्हानंद साहू के सुजबुझ से बची लोगो की जान। आज 5 मई को ग्राम पोंड (चम्पारण) में दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुआ। जिसमे मौके पर मौजूद समाजसेवी ब्रम्हानंद साहू जी की सतर्कता से बची लोगों की जान।

IMG 20240605 WA0014

गौरतलब हो कि आज सुबह ग्राम पौंड मे लगभग 4.30 बजे ब्रम्हानंद साहू जी के निवास के सामने मेन रोड पर धान के बोरी से लदी एक ट्रक पाई मे खड़ी थी। एवं ड्राइवर कंडेक्टर गाड़ी के अंदर सो रहे थे। तभी आरंग के तरफ से आ रही एक बड़ी ट्रक जिसमे सीमेंट भरा हुवा था। खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे धान से लदी ट्रक आगे जाकर पलट गई। और सीमेंट वाली ट्रक पाई मे बिजली के 2 पोल और एक पेंड़ को तोड़ते हुए। 11000W बिजली के तार के चपेट मे आ गया। और आग लग गयी दोनों ट्रकों के जोरदार टक्कर और बचाव बचाव की आवाज सुनकर ब्रम्हानंद साहू जी एवं गोपाल शंकर साहू तुरंत घर के सामने रोड पर पहुचे। और सतर्कता दिखाते हुए।

IMG 20240605 WA0015

बता दे कि तुरंत बिजली विभाग को सूचित कर बिजली बंद करवाई जिससे दोनों ट्रकों मे फसे ड्राइवर औऱ कंडक्टर सभी सुरक्षित बाहर निकल गए।

उसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस थाना के माध्यम से फायर ब्रिगेड को दी और तुरंत सहयोग के लिए प्रभात फेरी में निकले गांव वालो को बुलाया जिसमें लाइनमैन सीताराम वर्मा,मनहरण वर्मा,चानूक राम साहू ,परमानंद साहू,बिसोहा साहू,मोहन साहू आदि लोगो ने सड़क पर चल रहे लोगो को घटना के बारे में सचेत किया जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हूवा तत्पश्चात मौके पर पुलिस की गाड़ी एवं फायरब्रिगेड की गाड़ी आकर स्थिति को अपने नियंत्रण मे लिया जिससे स्थिति सामान्य हो पाई l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *