राजनांदगांव 7 जून : जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सुथरा कर व्यवस्थित रखने एवं सु-व्यवस्थित पार्किंग के लिये नगर निगम तथा यातायात की टीम सुनियोजित अभियान चलाकर बेतरतीब खडे वाहनो तथा अव्यवस्थित रखे ठेला खोमचा को हटाया गया तथा महावीर चौक से गुरूद्वारा चौक तक सुचारू पार्किंग के लिये आयुक्त श्री अभिषेेक गुप्ता ने कर्मचारियों को दो पालियों में दायित्व सौपा है। उक्त कर्मचारी प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक दोपहर 3ः30 बजे से रात्रि 9ः30 बजे तक दो पालियो में दो पहिया, चार पहिया वाहन तथा माल वाहक की नियमानुसार पार्किंग करेगे।
उल्लेखनीय है कि जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे पूर्व वर्षो में नगर निगम द्वारा साफ सुथरा कर सौदर्यीकरण किया गया था तथा शहर आने वाले लोगों व शहर के अंदर मार्केटिंग हेतु आने जाने वाले लोगों के लिये सुगम पार्किंग करने प्रक्रिया की गयी थी, किन्तु बेतरतीब खडे वाहनो तथा अव्यवस्थित रखे ठेला खोमचा के कारण फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सफाई नहीं हो पाई और वहा गंदगी व्याप्त हो गयी। जिसे ध्यान में रखकर फ्लाई ओव्हर के नीचे के गाडी एवं ठेला खोमचा हटाये गये और आज से आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मचारी निगम द्वारा निर्धारित दर पर दो पालियों में महावीर चौक से गुरूद्वारा चौक तक सुचारू पार्किंग व्यवस्था का संपादन करेंगे।
राजस्व अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि 6 घण्टे की दर से दो पहिया वाहन 10 रूपये, 6 घण्टे से अधिक होने पर 20 रूपये पार्किंग शुल्क लिया जावेगा। इसी प्रकार चार पहिया वाहन सवारी 20 रूपये, 6 घण्टे से अधिक होने पर 50 रूपये तथा चार पहिया वाहन माल वाहक 50 रूपये एवं 6 घण्टे से अधिक होने पर 100 रूपये पार्किंग दर निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पार्किंग शुल्क प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रभावशिल रहेगा, रात्रि 9 बजे के पूर्व वाहन ले जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने सुगम यातायात एवं अपने वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्लाई ओव्हर के नीचे वाहन पार्क कर सहयोग करने की अपील की है।