बलौदाबाजार : नया सवेरा जन कल्याण समिति बलौदा बाजार व स्वरांजल संगीत संस्थान के सम्मिलित प्रयासों से विगत 40 दिनों से समिति के मुख्य कार्यालय बलौदाबाजार अंबेडकर चौक स्थित में विभिन्न कला के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसका 5, 6 .2024 को प्रशिक्षण प्राप्त विधार्थीयो को पत्र प्रदान कर समापन किया गया।
नृत्य में डॉक्टर अनुराधा श्रीवास्तव, योग में ललित साहू, कला शिल्प में रुक्मणी यादव, कराटे मे उमेश ध्रुव ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही इन बच्चों को प्रशिक्षण देने में साथ में नया सवेरा की अध्यक्ष श्रीमती लता साहू , शोमा भट्टार व पूरी समिति सदस्य,सगीत संस्थान की सचिव श्रीमती सीमा केशरवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बता दे कि इस समापन समारोह की शुरूआत छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यकीय गीत जय हो छत्तीसगढ मईया अरपा मईया गीत से प्रारंभ कर अतं मे उपस्थित सदस्यो व्दारा पत्र प्रदान किया गया । हम सभी सदस्य इस सफल समर कैंप के लिए साधुवाद। प्रेषित कर आने वाले समय में इसे और भव्य रूप प्रदान कर एक अच्छा संदेश सर्व समाज में दे सके यही हमारी कोशिश रहेगी ।यह जानकारी समिति संरक्षक अजय साहू बलौदाबाजार छ ग द्वारा दिया गया।