राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश राव/भट्ट समाज का शंकरपुर राजनांदगांव में राज्य स्तरीय आठवां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिव वर्मा पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका निगम राजनांदगांव थे।
सामाजिक कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी ने मुख्यअतिथि श्रीमती गीता घासी साहू को शाल, श्रीफल गुलदस्ता भेंटकर स्वागत सम्मान किया।मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष,शिव वर्मा पार्षद ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक युवती एवं सामाजिक पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि समाज के कार्यों में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा और सामाजिक गतिविधियों पर अपने बच्चों को भी शामिल करें.समाज को शिक्षा, रोजगार,व्यवसाय के साथ उद्योग में भी आगे आने की जरूरत है उन्होंने सामाजिक पदाधिकारी को उनके कार्यों की सराहना करते हुए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। शिव वर्मा पार्षद ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पहचान समाज से होनी चाहिए ना कि धन दौलत से,समाज में संगठित रहने से समाज का विकास होता है। उन्होंने सामाजिक एकता को बल देते हुए लोगो को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया।
इस अवसर पर पदाधिकारी गण श्रवण कुमार भाट अध्यक्ष, हुब लाल राव उपाध्यक्ष, ललित कुमार भट्ट कोषाध्यक्ष, सोमन भट्ट सचिव, पप्पू भट्ट मिडिया प्रभारी, बलराम भट्ट प्रचार मंत्री,बंशीलाल भट्ट सलाहकार सहित सामाजिक बंधुजन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।