तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे कल बीती 9 जून के शाम को स्थानीय ग्रामीण साहू समाज छत्तौद का समाजीक बैठक आहुत किया गया। जिसमे समाज के विकास एवं उत्थान के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा कीया गया।
वही समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ पदो पर परिवर्तन कर चुनाव किया गया। जिसमे युवा ऊर्जावान सक्रिय रविन्द्र कुमार साहू को उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम साहू समाज के सभी पदाधिकारियों व समाज के लोगो ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयाँ दिया। यह जानकारी केशरी साहू ने दिया।