तिल्दा नेवरा : आज सुबह समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम बेनेका के पास एक रेत से भरे ट्रेलर ने कार और बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।
बता दे कि जिसमे कार को टक्कर मरने के बाद। ट्रेलर बाइक सवार को टक्कर मरते हुए। ट्रेलर बाइक को 100 मीटर दूर तक घसीटते हुये ले गया।
जिसमे कार चालक को कम चोटे आया एवं बाइक सवार
दो लोगे मे से एक जिसका नाम राकेश ध्रुव निवासी गोवर्धरन नगर तिल्दा नेवरा बताया गया है। जिसका मौके पर ही मौत हो गया। वही उसके साथ मे महिला थी जिसकी सर व पैर मे गंभीर छोटे आयी है। जीसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब हो कि इस घटना की जानकारी सिमगा 108 के EMT लूपेंद्र साहू जो की ड्यूटी आते समय यह घटना को देखते हुए तत्काल 108 को सूचना दिया।
उसके पश्चात सूचना मिलते ही तिल्दा 108 के Emt बसंत वर्मा और जीतेन्द्र साहू घटना स्थल पहुचे। तब ERCP सर के दिशानिर्देश अनुसार मरीज का प्राथमिक उपचार करते हुआ। CHC तिल्दा मे भारती कराया गया। जहा उसका इलाज जारी है।