तिल्दा नेवरा : रविवार को छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज सोमनाथ राज का वार्षिक अधिवेशन व महिला सम्मेलन का आयोजन सोमनाथ राज छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के तत्वावधान में किया गया था। जिसमें कार्यक्रम होने के पहले भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर सत्य नारायण का कथा भी आयोजित किया गया। उसके पश्यत छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव को यदुवंशी वेश भूषा के साथ और गड़वा बाजा के साथ स्वगत किया गया । फिर छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के सभी जिला व क्षेत्र के पधारे समस्त पदाधिकारियों का पुष्प हार से स्वगत किया गया।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रायपुर जिला अध्यक्ष राम लाल यादव, सोमनाथ राज अध्यक्ष गौरीशंकर यादव,राजु यादव,प्यारेलाल यादव, मंच संचालक जयराम यादव ,प्रदीप यादव, मीडिया प्रभारी सौरभ यादव एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारि व स्वजाति गन भारी संख्या में मौजूद थे।