कसडोल : नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 14 स्थित मिनिमाता कन्या स्कूल गेट के पास बीते सोमवार को पार्षद गुनीराम साहू ने नवीन प्रतिष्ठान पल्लवी गिफ्ट एवं फैंसी स्टोर्स का शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में रामखिलावन डहरिया पार्षद वार्ड 14, विनोद बंजारे पार्षद वार्ड 13 की उपस्थिति ने रिबन काट कर नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात मनोज बघेल,नंदकिशोर बघेल एवं उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही पार्षद गुनीराम साहू ने कहा कि नई नई प्रतिष्ठान खुलने से नगर की रौनक बढ़ती है। साथ ही स्कूल की बच्चे ,एवं मोहल्ले वासियों को समाग्री खरीदने में आसान होगी।
इस दौरान अतिथि के अलावा ,अशोक ज्वेलर्स के संचालक अशोक सोनी, जयकिशन यादव, दीपक साहू, कन्हैया केवर्त्य, शिव साहू, सुनील साहू, मनोज बंजारे, गुड्डा जायसवाल, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।