तिल्दा नेवरा : रेल्वे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा के प्रभारी डी के शास्त्री के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक बीरबल सिंह चौकी तिल्दा नेवरा के क्षेत्राधिकार में प्रधान आरक्षक आर आर आहेर के साथ लेवल क्रॉसिंग गेट क्रमांक 398 किलोमीटर संख्या 791/10 के पास बसे ग्राम तिल्दा बस्ती जाकर जन प्रतिनिधियो से कैटल रन ओवर के संबंध में समन्वय किया।
वही उक्त ग्राम के आम जनो को उक्त किलोमीटर के पास एकत्रित कर उन्हें कैटल रन ओवर होने के सम्बंध की घटनाओ में जागरूक किया एवम अपने मवेशिवों को रेल लाइन के पास नहीं छोड़ने तथा घर पर रखने हेतु समझाइए दिया साथ ही केटल रन ओवर घटना से ही रहे नुकसान में ट्रेन के एक्सीडेंट होने और रेल यातायात प्रभावित होने से रेल राजस्व के नुकसान के बारे में बताया गया l
इस प्रकार की घटनाओं मे सम्मिलित मवेशी मालिक के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई l आर पी एफ तिल्दा द्वारा लगातार इस बाबत जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है l इसी क्रम में रेल लाईन के किनारे बसे सभी गांव के सरपंचों से पत्राचार किया जा रहा है।