तिल्दा नेवरा : संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 29 जून को ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 01 में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अनिल अग्रवाल जी जिला महामंत्री ,विकास सुखावानी नगर पालिका उपाध्यक्ष ईश्वर यदु शहरी मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज निषाद पार्षद चंद्रकला वर्मा पार्षद सौरभ जैन ब्लॉक महामंत्री, सुरेश लखवानी, गौरव अग्रवाल खुमान वर्मा परमानंद बालचंदानी खेमचंद विरानी ,हीरानंद भोजवानी, कन्हैया जोतवानी,( पूज्य सिंधी समाज) प्राचार्य बीएनबी स्कूल डॉक्टर राजेश चंदानी ,जेहोआश सर व्याख्याता बीएनबी एसएमसी अध्यक्ष तीजन नौरंगे एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सभी मुख्य अतिथियो के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि माननीय अनिल अग्रवाल जी अपने उद्बोधन में कहा हमारे बच्चे भविष्य का भाग्य विधाता है। अगर हम बच्चे को सही शिक्षा व संस्कार देते हैं। तो वही बच्चा एक मजबूत समाज का नीव रखता है। बच्चे आप सब ,मन लगाकर पढ़ाई करो आपको शासन पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। इसलिए कापी पुस्तक साइकिल स्कॉलरशिप एवं कई योजनाएं आपके लिए संचालित कर रही है। साथ ही अब न्योता भोज भी कराया जा रहा है। जिसमें आपको ताज़े ताज़े फल ,तरह तरह के व्यंजन खाने को मिल रहा है। अतः तुम्हारा कर्तव्य बनता है कि सब मन लगाकर अच्छे से अच्छे पढ़े और प्रतिदिन स्कूल आए। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना कीया।
वही डॉक्टर राजेश चंदानी द्वारा द्वारा बच्चों को बधाई देते हुए। कहा कि आपकी पढ़ाई लिखाई में कापी पुस्तक गणवेश इसकी कमी होने नहीं दिया जाएगा। आप मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता व गुरु जन का नाम रोशन करें।
बता दे कि सभी अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर पाठय पुस्तक गणवेश का वितरण किया गया एवं संकुल के प्रत्येक स्कूल के 5वी, 8वीं 10वीं 12वी में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रवस्ति पत्र व मैमेन्टो देकर सम्मानित किया। सौरभ जैन व सुरेश लखवानी द्वारा सौ(100) थाली दिया गया साथ ही नव प्रवेशी बच्चों को सुरेश लखवानी द्वारा बैग एवं बैठने के लिए एक दरी स्कूल को दिया गया। विशाल अग्रवाल एवं सौम्या अग्रवाल के वैवाहिक वर्षगांठ केउपलक्ष में अग्रवाल आभूषण द्वारा न्यौता भोज कराया गया साथ ही बच्चों के बीच अपना शादी के सालगिरह का केक काटकर मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्यों द्वारा चॉकलेट एवं फल वितरण किया गया बच्चे पुस्तक गणवेश बैग प्रशस्ति पत्र, न्योता भोज, चाकलेट आदि पाकर आनंदित हुए। साथ ही अच्छे से पढ़ाई करने की बात कीया गया ।मांच संचालन भागीरथी पांसे प्रधान पाठक द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक विनोद वर्मा ने कहा कि अनिल अग्रवाल, विकास सुखवानी, ईश्वर यदु चंद्रकला वर्मा मनोज निषाद सौरभ जैन सुरेश लखवानी एवं चंदानी सर के प्रयास से ही हमारे स्कूल को 11 लाख विभिन्न कार्य हेतु दिया गया इसके लिए शालेय परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
साथ ही विशेष अतिथि के रूप में आए हुए पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य,smc के सदस्य और हमारे आसपास के स्कूल के शिक्षक जो अपना बहुमूल्य समय दिए उसके लिए भी धन्यवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता रानी जेहोआश लक्ष्मी वर्मा सविता वर्मा कामिनी देवांगन का विरोध योगदान रहा ।