कोटा रोड मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत पोलो में लाइट लगाने के लिए विज्ञापन दिया गया

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : नेवरा के कोटा रोड स्थित सभी बिजली के पोलो मे बहुत दिनो से लाईट नही लगाया जा रहा है। यह नगर पालिका अधिकारी व पालिका अध्यक्ष की बडी लापरवाही उजागर किया गया है। आपनो वो कहावत तो सुनी होगी ” चिराग तले अंधेरा “
तिल्दा नेवरा के कोटा रोड पर लगभग डेढ़ महीने से वार्ड क्रमांक 11 कोटा रोड मुख्य मार्ग नेवरा मैं समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कोटा रोड के सभी बिजली के खंभों मे जो विभाग द्वारा लगाए गए हैं ।यहा के सभी विद्युत पोलो में महिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाया है।

IMG 20240705 WA0014

बता दे कि इस परिपेक्ष्य मे नगरपालिका तिल्दा नेवरा मे विज्ञप्ति दिया जा चुका है। पर इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है। इस पर नगरपालिका अधिकारी से फोन पर ओमप्रकाश चौहान के द्वारा बात कर इस समस्या के बारे में बताया जा चूका है। परंतु पालिका अधिकारी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है। इससे नाराज नेवरा वासीयो ने आक्रोशित होकर विरोध जताया है।

IMG 20240705 WA0012

चूंकि यह मुख्यमार्ग पर गतिरोधक होने एवं रात के अंधेरे में भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। साथ ही वर्तमान में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश के कारण रात्रिचर जीव-जंतु परिलक्षित होते है। जो आम जनों के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। अतः नगरपालिका अध्यक्ष व पालिका अधिकारी महोदय से निवेदन है कि अति शीघ्र उस विद्युत पोल पर लाइट लगवाने का कष्ट करें । यह निवेदन समस्त मोहल्लेवासी एवं समस्त सदस्यगण संजीवनी रक्तदाता संघ तिल्दा-नेवरा के द्वारा किया गया है।

IMG 20240705 WA0012 1

बता दे कि यदि इस निवेदन पर विचार कर तत्काल लाईट व्यवस्था नही किया गया। तो नेवरा के मुहल्ले वासीयो के द्वारा आंदोलन व विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। यह जानकारी ओमप्रकाश चौहान संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *