नवागढ़ (जयराम धीवर की रिपोर्ट) : नवागढ़ रेंज के तत्वाधान में दिनांक 7 जुलाई को जिला मुख्यालय जांजगीर के ग्राम खोखरा में संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर के नवनिर्वाचित हुए। पदाधिकारियों का स्वागत समारोह रखा गया था। जिसमें मुख्यअतिथि श्री भरत लाल धीवर (पूर्व महासभा अध्यक्ष), श्री आर एल धीवर( एस डी ओ)और श्री देवव्रत धीवर (संजू गुरु जी महासभा अध्यक्ष), रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र के तैलचित्र मे फूलमाला पहना ,चंदन गुलाल से टीका लगाकर, पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संगठन इकाई खोखरा के अध्यक्ष नेतराम धीवर व सदस्यों द्वारा किया गया। फिर श्री पुरुषोत्तम धीवर द्वारा ग्राम खोखरा में शादी एवं अन्य कार्यक्रम के लिए वर्षो से लंबित एक सामाजिक भवन की मांग, तथा 25 वर्ष से बने सामाजिक छात्रावास भवन के लिए नए भवन और पुराने भवन का जीर्णोधार के लिए महासभा अध्यक्ष जी के समक्ष पुरे खोखरा धीवर समाज की तरफ से रखा गया।
इसके पश्चात श्री शत्रुघ्न धीवर द्वारा भी ग्राम सिउड में सामाजिक भवन के लिए पंचायत से प्रस्ताव पास किया जा चुका है, कि जानकारी साझा करते हुए। महासभा अध्यक्ष से सहयोग की आशा व्यक्त किया गया। उसके बाद महासभा अध्यक्ष द्वारा आने वाले तीन वर्षो में धीवर समाज की तरक्की और विकास के साथ साथ सशक्त समाज निर्माण के लिए ब्लू प्रिंट की जानकारी दिए गए। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी से उनके कार्यालय में जाकर सौजन्य भेंट मुलाकात किए और निकट भविष्य में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए। सहयोग की कामना किए। साथ ही वहां से वापस खोखरा आकर जीर्ण पड़े सामाजिक छात्रावास भवन की दशा को देखते हुए। पूर्व महासभा अध्यक्ष द्वारा घोर उपेक्षा बरतने पर चिंता जाहिर करते हुए। आगे भविष्य में छात्रावास भवन का नया कायाकल्प एवँ नए भवन बनवाने, जल्द ही समाज के नाम जमीन रजिस्ट्री करवाने की विश्वास दिलाए।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल हुए।