फतेहपुर : उ.प्र.के फतेहपुर मे एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमे मदरसे मे पढाई कर रहे। एक
मात्र 9 साल के मुसलमान बच्चे जिसका नाम अलीम बताया गया है। यहा के मदरसे के दो मौलवी जो जीजा व बहनोई के रूप में दोनो रिश्तेदार है। उनके द्वारा 9 साल के मोहम्मद अलीम को घोड़ा बनाकर (अप्राकृतिक बलात्कार) गुदा मैथुन करने की बात कही गई है। जिसमे बच्चे के द्वारा विरोध करने पर उनकी हत्या कर दिये जाने की संभावना बताई जा रही है ।
बता दे कि अलीम द्वारा भरसक विरोध किया गया। दर्द से कराहता रहा। और मौलवी वैहसी बन निर्दयी होकर यह कुकृत्य करता रहा। जीससे बच्चे की मौत हो गया था ।
इसके बाद मौलवियों के द्वारा ही अलीम की लाश को ले जाकर गांव के बाहर ही एक कुंए में लेजाकर दोनो के द्वारा फेंक दिया गया।
गौरतलब है कि फतेहपुर पुलिस के अनुसार फतेहपुर से एक बच्चे की मदरसे से गायब होजाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। तब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए। पतासाजी किया गया ।जिसमे दोनो जीजा बहनोई मौलवियों को दोषी करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अभी मामले की गंभीरता की जांच अलग अलग तरीके से किये जाने की बात कही गई है। इस प्रकार से यह घटना इन्सानियत को शर्मसार कर देने वाली मानी जा रही है।