रायपुर : अक्सर यह देखा गया है कि कार मे सुरक्षा के मद्देनजर सीट बेल्ट व (एयर बबल) गुब्बारा की सुविधा आज काल के कारों मे दिजाने लगी है। फिर भी अक्सर यह देखा जाता है कि लोगो के द्वारा इसका उपयो अपने ही जान को बचाने के लिए नही किया जाता है।
यह विडियो कहा कि है ये तो नही पता। पर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबको प्रशासन व पुलिस विभाग के द्वारा भी यही कहा जाता है कि सीट बैल्ट लगाने मे कतराइये मत, फक्र किजिए। बडी से बडी दुर्घटना से आपकी जान एयर बैग व सेफ्टी बेल्ट की मदद से बच सकता है।