अवैध कहवा लकडी का जखीरा रखने की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

Rajendra Sahu
1 Min Read

बालोद (जयराम धीवर की रिपोर्ट) : छग के बालोद जिला के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम गुरेदा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के पीछे शमशान घाट के पास 10 ट्रक से अधिक कहवा के पेड को काटकर अवैध तरीके से संग्रहण करके रखा गया है।

IMG 20240709 WA0034

वही ग्राम कांदुल तह गुंडरदेही में आरा मशीन के पीछे तालाब के पास 15 ट्रक से कहवा के साथ अन्य बेशकीमती लकड़ियों का जखीरा बिना अनुमति से रखा गया है ।जिसकी जानकारी राजस्व व वन विभाग को होने के बाद भी कार्यवाही शून्य है।ग्रामीणो ने राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत का आरोप लगा रहे है। आखिर ब्यापक मात्रा में कौहा के पेड़ को कटाई किसकी अनुमति से कहा की गई थी।जिसे गर्मी में काटने के बाद बरसात में दो अन्य स्थल पर रखा गया है।

IMG 20240709 WA0035
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *