बालोद (जयराम धीवर की रिपोर्ट) : छग के बालोद जिला के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम गुरेदा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के पीछे शमशान घाट के पास 10 ट्रक से अधिक कहवा के पेड को काटकर अवैध तरीके से संग्रहण करके रखा गया है।
वही ग्राम कांदुल तह गुंडरदेही में आरा मशीन के पीछे तालाब के पास 15 ट्रक से कहवा के साथ अन्य बेशकीमती लकड़ियों का जखीरा बिना अनुमति से रखा गया है ।जिसकी जानकारी राजस्व व वन विभाग को होने के बाद भी कार्यवाही शून्य है।ग्रामीणो ने राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत का आरोप लगा रहे है। आखिर ब्यापक मात्रा में कौहा के पेड़ को कटाई किसकी अनुमति से कहा की गई थी।जिसे गर्मी में काटने के बाद बरसात में दो अन्य स्थल पर रखा गया है।