आकोदड़ा : अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि, आज-तक, अध्यक्ष तो कई बने होंगे पर..जितना सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष तेली बाबूलाल राठौर, का सम्मान हुआ है, शायद ही किसी अध्यक्ष का हुआ होगा । यह सब बाबूलाल राठौर की शालीनता, नम्रता, सहनशीलता,सबका साथ, सबका विश्वास, के भाव को दर्शाता है । आज समस्त तेली समाज को बाबूलाल राठौर पर पूरा-पुरा विश्वास है ।
राष्ट्रीय सचिव राम लक्ष्मण तेली ने बताया कि, “संगठन जोड़ो यात्रा” के तहत एमपी के तीन दिवसीय दौरे के बाद, स्वागत की इसी कड़ी में, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर, राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ मंत्री लाल चंद राठौर,एमपी प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया का संगठन जोड़ो यात्रा के तहत ग्राम, आकोदडा़ मे, सोनावा परिवार द्वारा गरम जोशी से स्वागत किया । स्वागत मे गोपाल सोनावा, अनोखी लाल सोनावा, सुरेश सोनावा, राकेश सोनावा, सहित समाज के कई लोगों की उपस्थिति रही।
इसी प्रकार उप सरपंच ग्राम पंचायत आकोदङा, शिवनारायण साहू के निवास पर सभी का साफा दुपट्टा माला ,पहनाकर के शानदार स्वागत किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन को सबसे मजबूत संगठन बनाने पर बल दिया । सामाजिक कुरीतियां पर भी चर्चा की । तत्पश्चात आकोदङा गोशाला का निरीक्षण कर, आकोदङा की श्री कालिका माता मंदिर के दर्शन किए ।