जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने गांव को बनाया नर्क से भी बदतर

Rajendra Sahu
4 Min Read

बलौदाबाजार : सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागॉव में चल रहे जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार ने गांव को नर्क से भी बदतर बना दिया है।। यह हम नहीं कह रहे बल्कि फोटो बयां कर रहा है। गांव की गलियों में फैले कीचड़, दलदल बजबजाती हुई गलियां की हाले स्थिति बयां कर रही है। लोगों का कहना है की जब से जल मिशन का कार्य चालू हुवा है। तब से गांव के लिए यह योजना जी का जंजाल बन गया है।

IMG 20240713 WA0003

ज्ञात हो कि गांव की गालियां कीचड़ दलदल से सराबोर है। पिछले दो सालों से नलजल योजना के तहत यहां कार्य चल रहा है। फिर भी अधूरा है। अभी तक एक बूंद पानी किसी को नसीब नहीं हो पाया है। गांव वालों के लिए यह योजना सजा बन गया है। खासकर स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए गली में फैले कीचड़ पुजीहत बन चुका है। ज्यादातर बच्चे बस्ती से ही आना जाना करते हैं। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य जस की तस अधूरा है।

इस बात पर सवाल उठना लाजमी है लोग पुछ रहे हैं ऐसी कौन सी परेशानी या समस्या उत्पन्न हो रहा है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। जो पूरा नहीं हो पा रहा है। यदि कारणवश किसी प्रकार की दिक्कत है तो कम से कम आने जाने वालों की परेशानियों को देखते हुए गड्डों में मुरूम या डस्ट डाल देते ताकि कीचड़ से बचा जा सकता। सवाल यह भी है आखिर गांव में कीचड़ फैलाने के लिए दोषी कौन है ? जल जीवन मिशन योजना चालू हुई है तब से यह योजना गॉव बारह महीना कीचड़ से सराबोर गलियां ऐसा नहीं है कि बरसात में ही कीचड़ रहता है। यहां बारों महीना सर्दी हो या गर्मी गलियों में कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है। गांव के लिए यह कलंक से कम नहीं है। कीचड़ हर मौसम में जारी है। खासकर जब से गली को पाईप लाईन डालने के लिए खोदा गया है। तब से कीचड़ की समस्या बना है। वजह यह भी है कि गांव की मुख्य गली की चौड़ाई कम है। लोग अपने घरों के सामने बड़े बड़े चबूतरा बना रखें है। जिस कारण गली सकरी हो गई है। घरों से निकलने वाला पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण घरों से निकल रहे गंदे पानी खोदे हुए गड्ढे में भर नाली बनकर गली में बह रहा है। जिस कारण गली में कीचड़ दलदल में तब्दील हो गया है। ठेकेदार और गांव के जिम्मेदार को गांव की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। यदि खोदे गए गड्डों में मुरूम या डस्ट गिट्टी डाल दिया गया होता तो गलियों में कीचड़ नहीं होता।

यह समस्या हर गांवों में देखने को मिल जाएगा

यह समस्या कोई नई बात नहीं है। हर गांवों में देखने को मिल जाएगा। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना देश की हर घर जल प्याऊ पानी पहुंचाने की बेहतरीन योजना को विभागगीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि ठेकेदारों द्वारा खोखला साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस योजना को कमाई का जरिया बना लिया है। ग्राम पंचायत नवागॉव में शासन ने जल मिशन के लिए एक करोड़ तीस लाख रुपए आबंटन किया है। जिसके तहत एक पानी टंकी दो सौर टंकी तथा पाईप लाइन विस्तार और प्रत्येक घर में नल आहता कनेक्शन सामिल है। ग्राम नवागॉव की ख्याति आस पास के दर्जनों गांवों में फैला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *