भूतपूर्व छात्रों शिक्षकों का मिलन एवं सम्मान समारोह बद्रीनारायण बगड़िया मे संपन्न

Rajendra Sahu
3 Min Read

तिल्दा नेवरा : आज 16 जूलाई को बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भूतपूर्व शिक्षक एवं भूतपूर्व छात्रों का मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक श्री विमल कुमार गिडीयन और उनके छात्र के रूप में नगर के बी. एन. बी.शाला में पढ़े गुजरात सूरत नवसारी के सम्माननीय डॉक्टर प्रकाश टहल्याणी जी और उनकी पत्नी श्रीमती मीना
टहलियानी जी विशेष रूप से उपस्थित रही ।

IMG 20240716 WA0006

इसके अलावा साथ ही डॉक्टर बसंत हरिरामानी, डॉक्टर हरीश विरानी, श्री नेभन दास भवानी, श्री ओमप्रकाश भोजवानी, श्री कृष्ण मुरारी वर्मा एवं श्रीमती विरानी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए। भूतपूर्व शिक्षकों का सम्मान किया और उपलब्धि के रूप में डॉक्टर प्रकाश टहिलयानी जिनके द्वारा
लीवर से संबंधित अनेक दवाइयां निर्मित की गई है। जो विश्व स्तर की हैं। जिसके संबंध में विभिन्न देशों में पांच पेपर प्रकाशित किए गए। 12 जनरल बुक उनके द्वारा प्रकाशित है। कई देशों में उनके द्वारा व्याख्यान दिए गए है। उनके द्वारा शाला में छात्रों को प्रेरणादायी संदेश दिया गया।

IMG 20240716 WA0007

बता दे कि इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रा रीत बघेल को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख डॉ राजेश कुमार चंदानी द्वारा आए अतिथियों का स्वागत कर सम्मान स्वरूप एक यादगार चिन्ह प्रदान किया गया। श्री गिडीयन ने अपनी उपलब्धि वर्तमान में सफल जीवन जी रहे छात्रों को बताया। वहीं भूतपूर्व छात्रों ने सारा श्रेय अपने शिक्षक श्री गिडीयन को दिया। उन्होंने कहा मैं आज जो कुछ भी हूं। एक बेहतर शिक्षक के वजह से हूं। मेरी पहचान मेरे शिक्षक है।

IMG 20240716 WA0004

कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री जितेंद्र कुमार जेहोआश एवं श्री एस के सेन व्याख्याता द्वारा किया गया । कार्यक्रम में छात्र लक्ष्मी एवं साथी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

IMG 20240716 WA0003

बता दे कि इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे । जिसमे व्याख्याता श्रीमती सुषमा दुबे श्रीमती किरण साहू सुश्री अल्का मिश्रा श्री के सी कश्यप श्री एस के टंडन श्री रात्रे सर श्रीमती कांति बारा श्रीमती कुसुम नाग श्रीमती टी खाखा श्री चुरामन निषाद श्री तुकेंद्र वर्मा श्रीमती सविता वर्मा सुश्री सुमन नेताम श्री बीएस नेताम एवं क्रीड़ा शिक्षक श्री ध्रुव ऐसे शिक्षक और सफल छात्रों का जो समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन सबको पाकर बहुत गदगद है। तथा उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते है।

IMG 20240716 WA0044
IMG 20240716 WA0040
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *