सुहेला : मोदी 3 सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को गरीब महिलाओं किसान एवं युवा पर केंद्रित बजट बताते हुए। भटभेरा के भाजपा सदस्यों द्वारा प्रस्तुत बजट में 9 प्राथमिकताएं, कृषि रोजगार और कौशल समावेशी, सामाजिक न्याय विनिर्माण और सेवाएं शहरी विकास ऊर्जा सुरक्षा बुनियादी ढांचा एवं अगली पीढ़ी के सुधार कार्यक्रम पर फोकस किया गया है। बजट में अन्यथाओं को प्रमुख फसलों के लिए उच्च नित्यम समर्थन मूल्य घोषणा की है। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। कुल मिलाकर प्रस्तुत बजट आने वाले स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक विकसित भारत रोड मैप साबित होगा। जिससे भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
ग्राम भटभेरा के भाजपा सदस्यों ने कहा कि यह बजट सभी के लिए है। युवाओं महिलाओं गरीब किसानों और मध्यम वर्गी परिवारों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जिससे लोगों का जीवन सुगम होगा मोबाइल चार्ज कैंसर की दवा सोलर पैनल किस उपकरण टैक्स सैलाब में राहत में टैक्स की कमी की गई है। चांदी सोने पर ड्यूटी में कमी हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप ₹ 5000 हर महीने मिलेंगे। जिन्से बाद में कंपनियों को नौकरी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीता निर्माण को इस बजट के नरेंद्र कुमार साहू नागेश्वर साहू रोहित चक्रवर्ती प्रीतम निषाद गुलाब राम वर्मा केजू राम साहू भागवत साहू बाऊ निर्मलकर रामलाल यादव बाला राय आदि लोगों ने बधाई दिया।