रिसाली(जयराम धीवर) : शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में 25वी जयंती कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नागरत्ना गणवीर ने अपने वक्तव्य में कहां की यह विजय भारतीय सेवा के धर्म रणनीति और समर्पण की जीत थी इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती निवेदिता मुखर्जी प्रोफेसर नूतन देवांगन एन.एन.एस. के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर वेद प्रकाश सिंह , प्रोफेसर लिनेंद्र कुमार वर्मा, डॉ पूजा पांडे, डॉ रितु श्रीवास्तव प्रोफेसर शंभू प्रसाद निर्मलकर ,विनीता, डॉ ममता, प्रो सतीश कुमार गोटा महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।