रायपुर(जयराम धीवर) 28 जुलाई : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बजट की तारीफ करने छत्तीसगढ़ आये थे लेकिन बजट मे छत्तीसगढ़ के लिए क्या है यह छ्ग की जनता को नहीं बता पाए। केंद्रीय बजट मे छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय हुआ है। केंद्र का बजट तो आंध्र और बिहार का बजट बन कर रह गया है मोदी सरकार के द्वारा देश की जनता के सामने जो बजट रखा गया है उसमें जनता की भलाई कहीं नजर नहीं आ रही है इस बजट से ना तो बेरोजगारी दूर होगा ना महंगाई कम होगी ना किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। अमृत काल में देश की जनता मोदी की महंगाई काल की मार को झेल रही है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने जो एक मजबूत भारत का निर्माण किया था उस भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम मोदी सरकार ने 10 साल में किया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी 3 के पहले बजट के बाद भाजपा का जनविरोधी चरित्र जनता के बीच उजागर हो गया है मोदी भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ-साफ दिख रहा है बजट की असफलता को छुपाने के लिए मोदी सरकार के मंत्री शहर शहर घूम कर झूठ बोलकर मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा कर रहे हैं बीते 10 साल में जितने बजट बनाये गए कोई भी बजट भाजपा के द्वारा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार का 2024 का जो बजट है उस में मनरेगा के फंड में कटौती कर दिया गया शिक्षा फंड में कटौती किया गया है प्रधानमंत्री स्वास्थ्य स्किम में कटौती किया गया है। किसानों को राहत देने कोई प्रोग्राम नहीं है इससे समझ में आता है कि बजट गरीब विरोधी है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गरीब के आटा दूध और रसोई गैस के दाम कैसे कम हो इस पर चर्चा करने से मोदी सरकार सदन से भागती है और मीडिया के सामने भी भाजपा के नेता और मोदी के मंत्री इस विषय पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। गरीब विरोधी बजट के स्तुति गान के लिए केंद्रीय मंत्री घूम घूम कर प्रेस कांफ्रेस ले रहे है।