तिल्दा नेवरा : नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के पूर्व एल्डरमेन स्वेजा परवीन छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार है। यह तिहार हर वर्ष सावन महीने की अमावस्या को मनाया जाता है | इस दीन किसान भाई नांगर (हल) एवं कृषि औजार की पूजा करते है, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
वही दूसरी तरफ ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व को भी प्रदशित करता है। इस अवसर पर स्वेजा परवीन ने नागरिकों एवं किसानों मजदूरों की खुशहाली की कामना की है। स्वेजा परवीन ने कहा कि गर्मी के बाद वर्षा ऋतु का आगमन और धरती पर हरियाली का आवरण अपने आप में अनूठा है |
बता दे कि कृषकों और इस मौसम का आपसी मेल इसलिए हरेली तिहार छत्तीसगढ़ में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है| न केवल गांव वासी बल्कि शहर वासी भी इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और हो भी क्यों ना यह त्यौहार कृषि से जुड़ा है और हम तो रहते ही ऐसे राज्य में जिसे हम धान का कटोरा कहते हैं | मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाये ही होंगे | छत्तीसगढ़ी व्यंजन अपने आप में अनूठा होते हैं | और मैं पूरी उम्मीद करती हूं यह उत्सव आप सभी बड़े धूमधाम से मना रहे होंगे |