मुख्यमंत्री से को मांग पत्र सौपे गोसेवक पीए आई डब्लू व मैत्री

Rajendra Sahu
5 Min Read

रायपुर(3 अगस्त) : छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग मे कार्यरत कार्यआधारित दैनिक मानदेय पर कार्य करने वाले। सभी छग प्रशिक्षित गौ सेवक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री संघ ने छग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बालक दास जी महाराज जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य मुलाकात किया गया ।

IMG 20240804 WA0004

बता दे कि इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। वही साथ ही अपने साले से लंबित मांगपत्र भी सौजन्य भेंट किया गया ।

गौरतलब हो कि इस अवसर पर जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी और जिला मुंगेली से श्री पुष्पकांत शर्मा जी ने संयुक्त रूप से अपने समस्याओं व लंबे समय से लंबित मांगो के बारे में बताते हुए। कहा कि आज पशुधन विकास विभाग का कार्य करते हुए। उन्हे 25 वर्ष हो गए हैं। पर बार बार सरकारों के बीच रखते हुए आरहे है। फिर भी आज तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। हम लोग विभागों से संबंधित सभी प्रकार का कार्य करते आ रहे है। जिनका मानदेय मिलने में ही कई साल लग जाता है। जिससे हमे हमारे परिवार का पालन पोषण में दिक्कत आ रहा है। आज कई साथी लंबे समय सेवा देने के बाद निराश होकर अन्यत्र कार्य करने को मजबूर हो रहे है। आज गौमाता की सेवा देने वाले कई मित्र घायल हो चुके , मृत को प्राप्त कर चुके , विडंबना है कि उन सबको बीमा नही होने के कारण किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिलता है ।

IMG 20240804 WA0005

ज्ञात हो कि संघ ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि हमारी कार्य आधारित से मिलने वाली राशि को तत्काल बंद करके। एक सम्मान जनक, एक निश्चित मासिक मानदेय दिया जाय।

अवगत हो की 2005 में तत्कालीन पशुपाल मंत्री श्री ननकी राज जी कंवर के द्वारा 1250 राशि की मासिक मानदेय की घोषणा की गई थी। जो अब तक अमल नहीं हुआ । भाजपा के सरकार के कार्यकाल में जब दूसरी बार मुख्यमंत्री बने डॉक्टर रमन सिंह जी से हमारे संघ के द्वारा मुलाकात तब भी किए थे। फिर उसके बाद और निवर्तमान शासन में रहे कांग्रेस सरकार से तो मुलाकात करने का मौका ही नहीं मिला। न हीं हमारी समस्याओं का समाधान किया गया । पर आज वर्तमान मुख्यमंत्री से मिलकर के हमें बहुत ही एक नई आशा की किरण के साथ प्रसन्नता हुई। हमने हमारी जो मांग पत्र है। संघ के लोगों ने कहां कि इस लिए बडी उम्मीद के साथ मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को सोपा गया।

वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप लोगों की जो समस्याएं हैं। उन पर जरूर विचार करूंगा। क्योंकि आप लोग जो गांव गांव में जाकर गोमाता की सेवा कर रहे है। वो सराहनीय है। में पूरी तरह से विचार करूंगा साथ ही आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर मुलाकात के लिए अन्य जिलों से आए जिला जांजगीर से – प्रेमलाल दिनकर, शक्ति से – विष्णु दास वैष्णव, सम्मेलाल कश्यप, प्रकाश नेताम, बालोद से – विनोद देवांगन, मनीष कुमार साहू , किशोर साहू, राजनांदगांव से – डोंगेंद्र झंगेल, धर्मेश साहू, पूनम चंद वर्मा, रायगढ़ से – युवराज चौधरी – गौरी शंकर, महासमुंद से – रामकृष्ण सिन्हा, डोमन यादव, पुण्यकेतन साय, भागीरथी भोई, राजू राम क्षत्री, झम्मन साहू, भरत यादव, धनुर्जय, कोरबा से- मनोज भारद्वाज , रायपुर से – भूषण देवांगन, बेमेतरा से, योगेश सिन्हा, मुंगेली से धनलाल मिरि सूरजपुर से – विष्णु यादव, आदि लोगों की उपस्थिति रही ।

आभार व्यक्त करते हुए प्रेमलाल दिनकर जी ने कहा कि आज हमारी संघ के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो समय दिए उनके लिए और संत श्री बालक दास जी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *