नवागॉव में संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन

Rajendra Sahu
2 Min Read

बलौदाबाजार: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागॉव में आज पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजनकिया गया। बैठक में संकुलके अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालय (नवागांव, झिरिया, मुसुवाडीह,बछेरा, चंदेरी, भोथिडीह,) के पालक गण उपस्थिति हुए।

IMG 20240806 WA0022

बैठक में स्कूल की सभी गतिविधियों जैसे बच्चो ने आज क्या सीखा,मेरा कोना,बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चो की अकादमिक प्रगति, पुस्तक उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण, जाति, आय / निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, विभागीय योजनाओ की जानकारी एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालको एवं छात्रो को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य निधि कोमल टंडन ने भी पालकों से आहवान किया कि बच्चों की प्रतिदिन की गतिविधियो के बारे में बच्चों से चर्चा करें तथा पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करें, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत नवागॉव सरपंच रमेश साहू ने कहा कि पालकों को बच्चों के स्कूली दिनचर्या के साथ साथ बच्चों के लिए शासन की सभी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है। संस्था प्राचार्य द्वारा पालको को भी बच्चों के प्रति जागृत रहने के लिए कहा गया ।

इस कार्यकम उपस्थित सदस्य APC जहीर अब्बास, अरुण कुमार वर्मा, ब्लॉक नोडल अधिकारी भोजेंद्र साहू, प्राचार्य यू. डी. गेंडरे, स्कूल समन्वयक संतोष जोशी,करण सिह हरवंश, बसंत उपाध्याय, कोमलकांत सोनवानी, संतोष देवांगन, रूप राम देवांगन,रोमेश, अर्चना मंडावी, शैलजा मोहिते, शारदा साहू, योगिता पटेल, बलदाऊ साहू, प्रेमु ध्रुव,परशुराम ध्रुव, भूपेंद्र साहू, अजय उपाध्याय, उमेश ध्रुव, भुरवा राम ध्रुव, अजय ठाकुर, भूखाऊ राम ध्रुव, उपसरपंच, सुमन साहू संकुल के सभी प्रधानपाठक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *