बालोद 7 अगस्त : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम मां कौशल्या धाम के संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी का
8 अगस्त को जन्मदिन उत्सव पूरे प्रदेश में भक्तों के द्वारा उत्साह से मनाया जाएगा। आज पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा जारी सूचना के अनुसार 8 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम में स्थित गौशाला में होगा जहां गौ माता को भोजन कराया जाएगा एवं पूजन किया जाएगा। सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संत श्री राम बालक दास जी प्रदेश में एवं देश में फैले अपने शुभचिंतकों एवं भक्तों से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे। तत्पश्चात दिनभर श्री सीता रसोई पाटेश्वर आश्रम में भंडारा का कार्यक्रम रहेगा।
इस अवसर पर पूरे प्रदेश में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी एवं पाटेश्वर धाम के जुड़े शिष्यों एवं भक्तों के द्वारा कन्या पूजन, रामायण आयोजन ,सुंदरकांड पाठ ,दीप उत्सव इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।
संत श्री राम बालक दास जी ने अपने जन्मदिन के पूर्व संध्या पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए। कहा कि 8 अगस्त को जन्म दिवस के अवसर पर यदि हमें उपहार देना चाहते हैं। तो कल संकल्प लें 2026 में विश्व के प्रथम कौशल्या धाम की स्थापना पूर्ण हो इसके लिए 3 वर्ष का संकल्प अभियान चल रहा है। उन्होंने उपहार स्वरूप सभी से तीन वर्ष के लिए एक निश्चित राशि का मां कौशल्या धाम निर्माण हेतु संकल्प करने का आवाहन किया।