बांग्लादेशी हिंदू महिलाओं ने बताई पीडा-मुंह बांधकर किया रेप, गला काटना चाहते थे हमने दे दिया सबकुछ

Rajendra Sahu
5 Min Read

रायपुर : वर्तमान में एक और बडी व दिल दहला देने वाली घटना से पुरी दुनिया में चर्चा हो रही है। तो वही पुरा भारत व्यथित हैं। बांग्लादेश में सत्ता विरोधी प्रदर्शन अब हिंदू विरोधी हिंसा में तब्दील हो चुके हैं। हिंदुओं के घरों और मंदिरों को खास तौर पर दुश्मनी मे हमले कीये जा रहे हैं। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद,अब वहां हिंदुओं के घरों में लूटपाट, तोड़फोड़ और हिन्दू महिलाओं के साथ रेप की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्याएँ और मंदिरों में तोड़फोड़ बड़े स्तर पर जारी है। यहां ढाका के नाटोरे, धामराई, पटुआखाली के कालापारा, शरीयतपुर और फरीदपुर में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जेसोर, नोआखाली, मेहरपुर, चाँदपुर और खुलना में भी हिन्दू घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। दिनाजपुर में 40 हिंदू दुकानों में तोड़फोड़ की भी घटना सामने आ रही है।

IMG 20240808 WA0009

बता दे कि यहां बांग्लादेश की कई हिंदू महिलाएँ इस्लामी भीड़ के हाथों हो रहे अत्याचार की कहानी बताने के लिए आगे आई हैं। जिसमे गुरुवार (8 अगस्त, 2024) को हिंदू वॉयस एक्स द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है। यह वीडियो बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाली कई हिंदू महिलाओं का है। इसमें वहां प्रभावित हिन्दू महिलाओं के द्वारा अपनी दुर्दशा बताते हुए सुना जा रहा है।

IMG 20240808 WA0007

ज्ञात हो कि वहां इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथों हिंसा का शिकार हुई एक हिंदू महिला ने अपनी आप बीती बताया, “वह तलवारों और धारदार हथियारों के साथ आए थे। उन्होंने सब कुछ लूट लिया। अपनी बेटियों को बचाने के लिए, हमने उन्हें अपना सब कुछ दे दिया। एक अन्य हिंदू महिला ने रोते हुए बताया रात में वो लोग आए। उन्होंने हमारे घरों में तोड़फोड़ की और सब कुछ लूट लिया। हम इस दौरान छिप गए थे। उन्होंने मेरे साले की पत्नी को पकड़ लिया और उसे दूसरे कमरे में ले गए। उन्होंने उसके साथ रेप किया। बाद में, हमें वह मिली। उसका चेहरा कपड़ों से बंधा हुआ था। वह उसका गला भी काटना चाहते थे। उसे बचाने के लिए, हमने उन्हें सारे सोने के जेवर दे दिए।

IMG 20240808 WA0014

वही इस घटना से आहत एक दूसरी पीड़ित महिला ने बताया, उन्होंने हमें चेतावनी देते हुए। कहा कि हमारे पचास लोगों ने तुम्हारे घर को घेर लिया है, तुम्हारे पास भागने का कोई रास्ता नहीं है। इसके बाद उन्होंने सब कुछ लूट लिया। उन्होंने मुझे पकड़ लिया और बिस्तर पर ले गए। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। मैंने उनसे विनती की कि या तो मुझे छोड़ दें या मुझे मार दें। दंगाइयों ने मुझसे कहा कि मेरे पास जो भी कीमती सामान है, उन्हें दे दूँ। इसके बाद मैंने उन्हें अपने सारे गहने दे दिए, इसलिए वह सभी मुझे छोड़कर चले गए। इस प्रकार बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले लगातार जारी है।

IMG 20240808 WA0018

गौरतलब हो कि यहां के लोकल मिडिया के लोगों ने कुछ बांग्लादेशी हिंदुओं से बात की थी। उन्होंने बताया कि हिंदुओं के लिए स्थिति और लगतार खराब होती जा रही है। यहां के हिंदुओं ने बताया कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही जमात-ए-इस्लामी के सदस्य हिंदू व्यवसायों और हिंदू घरों की लिस्ट बना रहे हैं। अपनी सुरक्षा के लिए डरते हुए उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर बताया। कि कई लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि जमात-ए-इस्लामी और अन्य इस्लामी कट्टरपंथी बंदूकों के साथ सड़कों पर घूम रहे हैं। इससे उनके लिए सुरक्षित स्थानों पर जाना असंभव हो गया है।
पीछले 5 अगस्त को बताया गया था। कि जिहादियों ने शेख हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आड़ में बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, दुकानों और मंदिरों पर हमला किया था। प्रधानमंत्री पद से हसीना के इस्तीफे के बावजूद, विरोध प्रदर्शन जारी है। वही हिंदुओं पर हमले अब भी हो रहे हैं ।यह जानकारी एक्स मिडिया द्वारा साझा किया गया विडियो के आधार पर है।

IMG 20240808 WA0016
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *