जगदलपुर(संतोष कुमार वर्मा) 09 अगस्त : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक से सर्व आदिवासी समाज के लोग जगदलपुर में इकट्ठा हुए और दोपहर को एक विशाल रैली निकाली गई।
बता दे कि यह रैली गीदम रोड स्थित वनविद्यालय के पास से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस वनविद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान ग्रामीण आदिवासी पुरे आदिवासी साजसज्जा के साथ बाजे गाजे की धून पर थिरकते हुए नगर भ्रमण किया। इस रैली में किशोर युवाओं सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष शामिल थे। आदिवासी समाज के महिलाएं एवं पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे के साथ नाचते गाते झूमते जगदलपुर के प्रमुख मार्गों से यह रैली गुजरी।
इस दौरान प्रमुख चौराहों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल सहित अनेक सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों ने रैली का स्वागत फूलमाला और पुष्प वर्षा से किया।
गौरतलब हो कि आदिवासी समाज द्वारा अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक रहने आगाह और सचेत किया।