विश्व आदिवासी दिवस पर जगदलपुर में आदिवासी समाज ने निकाली विशाल रैली

Rajendra Sahu
2 Min Read

जगदलपुर(संतोष कुमार वर्मा) 09 अगस्त : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक से सर्व आदिवासी समाज के लोग जगदलपुर में इकट्ठा हुए और दोपहर को एक विशाल रैली निकाली गई।

IMG 20240809 WA0007

बता दे कि यह रैली गीदम रोड स्थित वनविद्यालय के पास से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस वनविद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई।

इस दौरान ग्रामीण आदिवासी पुरे आदिवासी साजसज्जा के साथ बाजे गाजे की धून पर थिरकते हुए नगर भ्रमण किया। इस रैली में किशोर युवाओं सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष शामिल थे। आदिवासी समाज के महिलाएं एवं पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे के साथ नाचते गाते झूमते जगदलपुर के प्रमुख मार्गों से यह रैली गुजरी।

इस दौरान प्रमुख चौराहों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल सहित अनेक सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों ने रैली का स्वागत फूलमाला और पुष्प वर्षा से किया।

IMG 20240809 WA0006

गौरतलब हो कि आदिवासी समाज द्वारा अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक रहने आगाह और सचेत किया।

IMG 20240809 WA0005
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *