तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम बिलाडी मे आदिवासी मुहल्ले में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप से उपस्थित श्री महेन्द्र साहू जी पूर्व विधायक प्रत्याशी, वरिष्ठ युवा समाज सेवी सौरभ जैन, रोहित कुमार पाटिल वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बछालीखुर्द बिलासपुर, समुदाय के मुखिया फिरोज पोर्ते, जयकिशन,अविनाश, अमिताभ पोर्ते,अमित उईके,राजेश पोर्ते, अर्जुन पोर्ते,होले राम पोर्ते सिरवे,बिजमा बाई,नगिना,मंजू पोर्ते सहित आदिवासी समाज के महिला, पुरुष, बच्चों का बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही आमंत्रित सदस्यों में देव अग्रवाल जी,सोनू पंजवानी वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।
बता दे कि सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र साहू जी ने कहा कि यह दिवस को हमे अपने अधिकार और पहचान के रूप में देखना चाहिए। क्योंकि हमारे समाज के महा पुरूषों ने अपने अधिकारों के संघर्षों और बलिदानों से पहचान दिया है। वहीं मुख्य अतिथि श्री अनिल अग्रवाल जी द्वारा राज्य सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हूए। शहिद वीर नरायण सिंह अमर रहे, बिरसा मुंडा अमर रहे, विश्व आदिवासी अमर अभिवादन सहित पावन बेला पर समाज का उत्साह वर्धन तथा सम्बोधित किया। साथ ही समुदाय द्वारा अपने लिए रंग मंच, आंगनबाड़ी केंद्र के मांग को मंच के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक तथा सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल समाजिक कार्यकर्ता जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति के वरिष्ठ साथी रोहित कुमार पाटिल द्वारा शिक्षा में समान भागीदारी सुनिश्चित,, राजगोंड समाज भी हो। वही अन्य आदिवासी समुदाय जैसे सभी हमारे समुदाय का जाति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी कर शासन के सभी उपक्रमों में शामिल कर, हक अधिकार सहित योजनाओं का लाभ मिले। मंच के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का अपिल किया गया।
आदिवासी समूहों के महिलाओं संवाद उपरांत कार्यक्रम के समापन प्रसाद वितरण करके किया गया व श्री महेंद्र साहू जी द्वारा 1101 रुपया का सहयोग प्रदान किया गया |