तिल्दा नेवरा : निर्माणाधीन तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के भवन जो की तिल्दा नेवरा से कोटा रोड, वॉर्ड नंबर 14 में है। जिसमे कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्वारा बीती मंगलवार रात्रि को समाज द्वारा लगाए गए। सुरक्षा के लिए फेंसिंग तार व पोल को तोड़ने का प्रयास किया गया है। जिसके विरोध में संपूर्ण तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा व परिक्षेत्रो के पदाधिकारियों ने आक्रोशित होकर। पुलिस थाना तिल्दा नेवरा पहुंच कर। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर। उनके उपर जांच-पड़ताल कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है।
बता दे कि तहसील साहू समाज तिल्दा नेवरा के अंतर्गत कुल 134 ग्रामो के मुख्यालय के लिए यह भवन निर्माण की घोषणा पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया था। जिसके लिए नगरीय प्रशासन ने 20 लाख की राशि जारी किया। जो की उक्त निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन इस प्रकार की तोडफोड की घटना से साहू समाज के लोगो को घात पहुंचे हैं। इस समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
बता दे कि इस अवसर पर तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष पोषण साहू , उपाध्यक्ष गिरेंद्र साहू , कार्यवाहक उपाध्यक्ष मोहन साहू ,कोषाध्यक्ष शिव साहू , सरारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष फगवाराम साहू , संरक्षक लेखराम साहू , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेंद्र साहू , रामलाल साहू ,श्रीमती भुनेश्वरी साहू, केशव साहू,भुवन साहू,माखन साहू,पवन साहू,मनीष साहू,हीरालाल साहू,चंद्रशेखर साहू, डोमार साहू,नेवरा साहू समाज के अध्यक्ष त्रिलोचन साहू , नेवरा साहू समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर साहू, सहित कई सामाजिक पदाधिकारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए। सक्त कार्यवाही करने की मांग किया है। वही दोबारा इस तरह के कृत्य होने पर समाज द्वारा आंदोलन करने की भी बात कही।