तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के बैकुंठ स्टेशन पारा के आदित्य विद्या मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त की पुर्व संध्या पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेन्द्र कुमार साहू व विशिष्ट अतिथियों मे पवन कुमार ठाकुर, छत्रधारी विश्वकर्मा, तुलसी राम गौतम, जनपद खूबी राम यदू , स्कूल के संरक्षक संतोष कुमार साहू , स्कूल संचालक पवन कुमार साहू आदि रहे।
बता दे कि स्टेशन पारा बैकुंठ के इस आदित्य विद्या मंदिर में सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों के द्वारा भारत माता व देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों की छायाचित्र मे माल्यार्पण कर धुपदिप व श्रीफल अर्पित किया गया। फिर ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई। तत्पश्चा राष्ट्रीय गीत गाया गया।
ज्ञात हो कि अगली महत्वपूर्ण कडी मे यहां के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर, पालको व दर्शको का मनमोहा। बच्चों की वेशभूषा, व नृत्य देखते ही बन रहा था।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में अतिथियों ने संबोधित किया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी, पूर्व विधायक प्रत्याशी, आगामी पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए जिलापंचायत सदस्य की तैयारी कर रहे महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि यहा के बच्चे बहुत ही हुनरमंद, गुणवान, है। इससे यह साबित होता है कि इन बच्चों का भविष्य मंगलमय है। वही महेन्द्र साहू ने अपने जनहितैषी कार्यो को बताया। कहा कि जीस गांव जीस घर मे भी लडकी पैदा होती है, जिनके घर शोक का कार्य होता है। तो महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा 1101 रूपये दिया जा रहा है। इसके अलावा हर संभव मदद भी कीया जा रहा है। अंत में उन्होंने संस्था के आयोजन में सहयोग स्वरूप 21 सौ रुपये प्रदान किये।
दुसरे वक्तव्य में राजेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि क्षेत्र में यह आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ एक वर्दान है। यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं को कम मानदेय मीलने के बाद भी अच्छी व उच्च शिक्षा प्रदान किया जाता है। जो मोटी रकम वेतन वाले अन्य स्कूलो के द्वारा नही दे पारहे है। वही राजेन्द्र कुमार साहू ने परतंत्रता व स्वतंत्रता के अंतर को वर्तमान बच्चों को बताया। कहां की हमे दुबारा गुलामी की जंजीरों मे जकडना न पडे। उसके लिए सभी बच्चों को अच्छे पढाई कर जनहीत का काम करे।
सभा को एटक यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार ठाकुर, जनपद सदस्य खूबी राम यदू ने भी संबोधित किया। अंत मे आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ के संचालक व किरना परिक्षेत्र के अध्यक्ष पवन कुमार साहू ने कहा कि हमारी संस्था का प्रयास सस्ती व अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। वही ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने की भी है। हम अपने उद्देश्यों को पूरा कर पाये। इसके लिए आप सभी पालको, अतिथियों, क्षेत्रवासियो का सुझाव व सहयोग बराबर बना रहे। अंत मे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए। कार्यक्रम समापन की घोषणा कीया गया।