तिल्दा नेवरा : नगर के सुप्रसिद्ध पुरानी बस्ती तिल्दा जो वार्ड क्रमांक 19 मे मावली माता मंदिर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां पर दान पेटी में रखें पैसे को ले गए। वही साथ ही मावली माता मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर रखे, अन्य पेटी नुमा बॉक्स को भी चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों को भी ले गए है। साथ ही सेवा समिति के बाजा वादक यंत्र आदि। अन्य सामानों को तितर बितर कर दिए है ।
ज्ञात हो कि हैरानी की बात यह भी है कि मावली माता की मूर्ति पर सिंगार स्वरूप चांदी का मुकुट सहित कुछ अन्य आभूषण था। जिसे चोर हाथ तक नहीं लगाए है। अज्ञात चोरों ने सिर्फ दान पेटी के पैसे एवं कुछ सामानों पर अपना हाथ साफ किए हैं।
बताया जाता है कि दो दिन पहले मावली माता मंदिर के पीछे स्थित एक किराना दुकान में भी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे रकम की चोरी कर फरार होगये थे। दुकान का कोई सामान नहीं ले गए थे। गल्ले में रखे नगदी रक्त ही चोरी कीये थे ।
इसके पहले भी उक्त तिल्दा बस्ती में एक सूने मकान में लगातार दो दिनों तक चोरों ने धावा बोला है। और सामान चोरी कर फरार हो गए थे ।
गौरतलब हो कि तिल्दा नेवरा शहर व छेत्र में चोरी की वारदातो में काफी इजाफा हो रहा है। चोरों के हौसले बुलंद है।
मावली माता मंदिर समिति एवं सेवा समिति के लोग मंदिर परिसर पहुंचे। तभी उस दिन सुबह इसकी जानकारी हुई।देखते देखते सभी मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। साथ ही नेवरा पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है।बहरहाल पुलिस जांच मे जुटी हुई है।