तिल्दा नेवरा : दिनांक 26 अगस्त को ग्राम – निनवा में श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
बता दे कि इस कार्यक्रम के आयोजक युवा साथीयो द्वारा विभिन्न ख़ेल ख़ुद का कार्यक्रम रखा गया था ।अंतिम चरण में दही हांडी लूट का शानदार कार्यक्रम था। उसके पश्चात खेल के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया |
ज्ञात हो कि यहां नन्हे – नन्हे बच्चो द्वारा श्री कृष्ण जी का वेश लुभावना था। गाँव के बच्चे बड़ो और बुजुर्गों द्वारा श्री कृष्ण जी का भव्य रूप से जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समिति को समाजसेवी महेन्द्र साहू के द्वारा सहयोग के रूप में 1101 रुपया का नगद राशि प्रदान किया गया |
इस अवसर पर
पंडित श्री नंदकुमार शर्मा जी ( भगवताचार्य , आयुर्वेदाचार्य, ज्योतिषाचार्य पूर्व सरपंच श्री गिरेंद्र साहू जी ,सेवानिवृत्ति प्राचार्य श्री बीसहत साहू जी ,
सरपंच श्री बिंदिया वर्मा , सचिव श्री सुनील शर्मा जी , जी व अन्य अतिथिगण और ग्रामवासी उपस्थित रहें |