धमधा (जयराम धीवर) : विकासखण्ड के मिडिल स्कूल नारधा व प्राथमिक शाला मुड़पार स्कूल के 350 स्कूली बच्चो को स्व. श्रीमती सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चेरिटेबल ट्रस्ट पेंड्रा के संस्थापक सुरेश फरमानिया ने आज दोनों संस्था में पहुचकर सभी 350 बच्चो को दो- दो नग रसगुल्ला का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानपाठक मनोज मढ़रिया,अमृत लाल सिन्हा,दधीचि सिंह, मनोज वर्मा ,संजय सिंह दीपक गुप्ता सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रधानपाठकों ने फरमानिया जी का आभार व्यक्त किया।