बिसहत राम साहू मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञान दीप से सम्मानित हुए

Rajendra Sahu
3 Min Read

तिल्दा नेवरा : प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार जिला स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा संभाग स्तर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले। चयनित सभी शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।

IMG 20240901 WA0011

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर, पुरिंदर मिश्रा विधायक रायपुर ,संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडे ,जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार खंडेलवाल , एल के जाहिरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा एवं अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

IMG 20240901 WA0013

ज्ञात हो कि इस उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित रहे सभी चयनित शिक्षकों को मंत्रीयो विधायकों व अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। उसी क्रम में श्री बिसहत राम साहू जी को 2023 – 24 के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह प्रोफेसर जेएन पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के ऑडिटोरियम में सम्मिलित किए गए। यह अलंकरण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें प्रदान किया गया ।

IMG 20240901 WA0012

वही छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में अपने अथक प्रयास एवं मेहनत से जो योगदान दिए हैं। वह अतुलनीय रहा है। इसके लिए मढी हाईस्कूल के दिनांक 31/05 /2024 को प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मढ़ी पद से सेवानिवृत हो चुके हैं । अयसे बिसहत राम साहू जी प्राचार्य के पद पर रहते हुए। उनके सेवा काल में किए गए। कार्य का मूल्यांकन करते हुए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रायपुर संभाग में उत्कृष्ट प्राचार्य सम्मान से अलंकृत किया गया है।

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे, बीआरसीसी संतोष शर्मा, प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद जायसवाल, संकुल समन्वयक ए के पुष्पकर, नेवारण दास गायकवाड प्रधान पाठक, शिवकुमार खांडे, नीलिमा सावरगांवकर , मनीष कांत वर्मा,ओंकार वर्मा, रमेश कुमार वर्मा ,रामगुलाल दीवान ,राजेश चंदानी , डा. सुरेंद्र वर्मा जनपद सदस्य , ब्यास नारायण आर्य,जितेंद्र चंद्राकर, नेतराम साहू ,राजेश साहू सरपंच असौंदा, लुनीता चंद्राकर ,संजय कुमार बंछोर , टिकेश्वर साहू , अरुणा तिवारी, नंदा साहू ,कृष्ण कुमार शर्मा होमन लाल वर्मा ,संगीता वर्मा, सुरेश कुमार कोसरे ,संतोष वर्मा ,चंद्रकला वर्मा ,जितेंद्र नायक, योगेंद्र बंछोर,देवेंद्र वर्मा, सूर्य प्रकाश साहू, केशव शर्मा, सुनील चंद्राकर, प्रहलाद वर्मा, भूपेश्वरी चौधरी ,टेक लाल पटेल, टिकेलाल सामल, तनु शर्मा ,माया कोसरिया ,एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने उनके उपलब्धि पर प्रफुल्लित होकर शुभकामनाएं संप्रेषित किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *