सरायपाली विधानसभा में करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृत-सरला कोसरिया

Rajendra Sahu
4 Min Read

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरायपाली विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के लिए मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय जी की सरकार ने 4 करोड़ 53 लाख 3 हजार की निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव साय जी की भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में रुके हुए विकास कार्य और विकास से वंचित गांव को प्राथमिकता देते हुए। निर्माण कार्य की स्वीकृति लगातार दी जा रही है।

IMG 20240909 WA0003

बता दे कि छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा ने विकास का एक कीर्तिमान स्थापित कर देश मे अव्वल राज्य का दर्जा दिलाया था। परंतु कांग्रेस के इन पांच के कार्यकाल में विकास का एक ईंट भी नही लगा पायी। क्षेत्र के विकास लिए मिलने वाली केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग किया गया,कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार में ही लिप्त रही और विकास की तीब्रगति से दौड़ती छत्तीसगढ़ को 20 साल पीछे ढ़केल दिया है।

ज्ञात हो कि क्षेत्रीय प्रवास के दौरान ग्रामीणों की लगातार विकास कार्य की मांग की जा रही थी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार ने सरायपाली विधानसभा के निम्न ग्रामों में निम्न निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है।

सी सी रोड़ निर्माण कार्य:- जम्हारी 5 लाख, पोटापारा 5 लाख, रिसेकेला 5 लाख, आँवलाचक्का 5 लाख, अमरकोट 10लाख, माधोपाली 10 लाख, सिरबोडा 10 लाख, कोसमपाली 10 लाख, जलपुर 10 लाख, बेहरापाली 10 लाख, आँवलाचक्का 10 लाख, जम्हारी 10 लाख, बड़ेसाजापाली 10 लाख, जम्हारी डिपापारा 10 लाख, बुटीपाली 10 लाख, रिसेकेला 5 लाख, नूनपानी 5 लाख, कोटद्वारी 5 लाख, कोकड़ी 5 लाख, नवापाली 5 लाख, हरीबनपुर 5 लाख, बुंदेलाभांठा 5 लाख, कुर्माडीह 5 लाख, उमरिया 5 लाख, हरदा 5 लाख, चिवराकुटा 5 लाख, पुटका 5 लाख, अन्तर्ला 5 लाख, आँवलाचक्का डिपापारा 5 लाख, गनियारीपाली 5 लाख, बलोदा 5 लाख, माकरमुता 5 लाख, केना 5 लाख, खैरझिटकी 5 लाख, पलसापाली (छिबर्रा) 5 लाख, कस्तूराबहाल 5 लाख, मानपाली 5 लाख, छिबर्रा (सिंघोडा) 5 लाख, मोहगांव 5 लाख, पड़कीपाली 5 लाख, जम्हारी 5 लाख, रिसेकेला 5 लाख, पोटापारा 5 लाख, आँवलाचक्का 5 लाख, बाउंड्रीवाल निर्माण हाई स्कूल सिरबोडा 10 लाख* बाजार शेड निर्माण कार्य तोषगांव 10 लाख, पुलिया निर्माण कार्य * कस्तूराबहाल 10-10 लाख के दो पुलिया निर्माण, जम्हारी 10 लाख, डब्लू बी एम रोड़ निर्माण कार्य किसडी 19.55 लाख, लोहारपाली 19.55 लाख, बड़ेसाजापाली 16.30 लाख, सलखण्ड 19.90, छातापठार 17 लाख, मैदान समतलीकरण कार्य हाई स्कूल मैदान सिरबोडा 10 लाख, हाई स्कूल मैदान जम्हारी 10 लाख, बड़ेसाजापाली हाई स्कूल मैदान 7 लाख,जम्हारी हाई स्कूल मैदान 7 लाख, जम्हारी मुक्तिधाम एवं पहुंच मार्ग 17 लाख,।

श्रीमती सरला कोसरिया ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि सरायपाली क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा अथवा विकास कार्य के लिए भटकना नही पड़ेगा हर संभव मदद मिलती रहेगी क्योकि प्रदेश में मोदी की गारंटी और विष्णुदेव का सुशासन वाली डबल इंजन की सरकार चल रही है। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में जनता की समस्याओं को दूर करने और विकास पथ पर अग्रसर रहने “सदैव तत्पर” रहूंगी। इस निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए श्रीमती सरला कोसरिया ने यशस्वी मुख्यमंत्री सम्मानीय विष्णुदेव साय जी एवं मंत्रिमंडल का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *