तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम ताराशिव में प्राकृतिक आपदा के रूप में आज सुबह लगभग 9:30 बजे एक युवक की गाज आकाशीय बिजली के चपेट आने से मौके पर ही हुई मौत।
बता दे कि सूत्रों के अनुसार वह सुबह अपने गांव के बांधा मैदान की ओर गया था। चूकि साथ मे मोबाइल फोन भी था जो चालू था। उसी समय अचानक गरज चमक होने लगी। तभी मृतक युवक के उपर गाज गिर गया। जिससे मौके पर ही उसका मौत होगया। वह अपने माता पिता के एकलौते संतान था।
इस घटना से पुरा घर परिवार व गांव में मातम छाया है।