रिटायर्ड फौजी पर हमला से आक्रोशित महिलाएं उतरी सडक पर

फौजी पर हमले से आक्रोशित महिलाओं ने निकाली रैली

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर : बेमेतरा मे फौजी के समर्थन में आज महीलाएं सड़क पर उतरी है। जो फौजी सूर्या सिंग चौहान के समर्थन में
उन्हे न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन रैली अंबेडकर चौक से जय स्तंभ चौक रायपुर मे भारी भीड देखने को मिला। जिसमे जवान व उसके परिवार को प्रताड़ित करने के विरोध में नारीशक्ती संगठन के द्वारा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फौजी भाई के सम्मान में मुख में काली पट्टी बांधकर। कलेक्टर ऑफिस के सामने अंबेडकर चौक से मौन रैली निकाली गई।

IMG 20240928 WA0030

विडंबना है कि महिलाओं के द्वारा यह मौन रैली शासन प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित करना है। क्योंकि सरकार सब कुछ कारनामे को जानते हुए भी मौन है । छत्तीसगढ़ बेमेतरा के मां भारती भारत देश और भारतीयों की रक्षा करने वाले। अपने जान की परवाह ना करते हुए। आतंकवादियों से लड़ने वाले वीर जवान, सैनिक आज अपने ही देश, अपने घर में परिवार के साथ सुरक्षित नहीं हैं।

IMG 20240928 WA0032 1

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा के राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की बात सामने आई है।

जिसमे बेमेतरा में देशभक्त फौजी एवं उनके परिवार ऊपर वहां के पूर्व विधायक और उसके साथियों के द्वारा जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ फोड़, व मुरूम चोरी, सरकारी स्कूलों में घोटाला, जमीन कब्जा करने के आलावा। फौजी भाई और उनके साथियों के ऊपर फर्जी FIR करना । इन सब बातों पर यहां के कहां है शासन – प्रशासन, पक्ष – विपक्ष? सब मौन बैठे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *