देश मे 1 अक्टूबर 6 बडी बदलाव सरकार कर रही है

Rajendra Sahu
6 Min Read

दिल्ली : जनता के लिए कुछ बाते जो सरकार ने फैसले के तौर की है। वह कुछ ठीक नही लगेगा। इस बार महीने का पहला दिन यानी 1 अक्टूबर अपने साथ 6 बड़े बदलाव लेकर आई है, जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा।

IMG 20241002 WA0069

आयल मामार्केटिं व गैस के धाम बढायें गये।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 48.50 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। ऐसे में दिल्ली में अब दाम 48.50 रुपए बढ़कर 1740 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1 हजार 691.50 रुपए में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपए में मिल रहा है। पहले इसके दाम 1 हजार 802.50 रुपए थे। मुंबई में सिलेंडर 1 हजार 692.50 रुपए में बिक रहा है। चेन्नई में सिलेंडर 1903 रुपए में मिल रहा है। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF यानी एयर ट्रैफिक फ्यूल की कीमतों को घटा दिया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में ATF 5 हजार 883 रुपए सस्ता होकर 87 हजार 597.22 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 1000 लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता में ATF 5 हजार 687.64 रुपए सस्ता होकर 90 हजार 610.80 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। मुंबई में ATF 87 हजार 432.78 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, जो अब 5 हजार 566.65 रुपए सस्ता होकर 81 हजार 866.13 में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 6 हजार 099.89 रुपए घटे हैं, जिसकी वजह से अब ये 90 हजार 964.43 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है। (Change From 1st October)

अनिवार्य पैन कार्ड बनवाने के लिए नियम भी बदलाव।

पैन कार्ड बनवाने के लिए नियम बदल दिए गए हैं। दरअसल, अब इनकम टैक्स भरने या पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर की जगह आधार नामांकन ID का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस बदलाव का उद्देश्य पैन नंबर के दुरुपयोग को रोकना है। साथ ही इससे किसी शख्स के एक से ज्यादा पैन कार्ड बनाने पर भी रोक लगेगी। वहीं PPF अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों के मुताबिक अगर कोई PPF खाता नाबालिग के नाम पर है तो 18 साल का होने तक पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर लागू होगी। जबकि खाताधारक के 18 साल का होने के बाद ही खाते पर PPF की मौजूदा ब्याज दर लागू होगी। खाते के मैच्योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन उसी तारीख से किया जाएगा।

लोकप्रिय सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव।

उदाहरण के लिए अगर किसी के पास एक से ज्यादा PPF खाते हैं तो उसे एक बेसिक मेन खाते पर ब्याज दर का पेमेंट करना होगा। अगर मेन खाते में तय निवेश सीमा यानी 1.5 लाख से कम अमाउंट है तो दूसरे खाते की राशि पहले में मर्ज कर दी जाएगी। इस मर्जर के बाद आपको कुल रकम पर PPF की ब्याज दर के मुताबिक ब्याज मिलेगा। हालांकि दोनों अकाउंट की कुल रकम मिलाकर 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगा चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत अब बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही उनके नाम पर ये अकाउंट खुलवा सकेंगे और चला सकेंगे। अगर किसी लड़की का सुकन्या अकाउंट ऐसे व्यक्ति ने खोला है, जो उसके लीगल पेरेंट्स नहीं है तो उसे ये खाता लीगल पेरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा।

बैक लेन देन व ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव हुए।

खाता लीगल पेरेंट्स को ट्रांसफर नहीं करने पर उस अकाउंट को बंद किया जा सकता है। वहीं NSE और BSE ने कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड के लिए लगने वाली ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है। NSE में कैश मार्केट के लिए अब ट्रांजैक्शन फीस 2.97 रुपए-लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। वहीं इक्विटी फ्यूचर्स में ट्रांजैक्शन फीस 1.73 रुपए-लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। जबकि ऑप्शंस में 35.03 रुपए-लाख प्रीमियम वैल्यू होगी। मुद्रा डेरिवेटिव खंड में NSE ने फ्यूचर्स के लिए ट्रांजैक्शन फीस 0.35 रुपए-लाख ट्रेडेट वैल्यू रखी है। करेंसी ऑप्शंस और इंटरेस्ट रेट ऑप्शंस में यह फीस 31.1 रुपए-लाख प्रीमियम वैल्यू होगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।

इधर, 1 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि हर महीने के पहले दिन कोई न कोई बदलाव होता ही है, जो जनता पर सीधे असर डालता है। वहीं अक्टूबर 2024 में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर भी बंद रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *